दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मप्र के नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल (Jalam Singh Patel) के बेटे और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) के भतीजे की शव यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मोनू पटेल (Monu Patel) को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म जगत से आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), विधायक संजय शर्मा (Sanjay Sharma), एनपी प्रजापति (NP Prajapati) सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मोनू पटेल की अंत्येष्टि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र ने की। इस दौरान पूरे समय केंद्रीय मंत्री नम आंखों से लोगों से मिलते रहे।
दरअसल, बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का बीती रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। मोनू पटेल को अंतिम बार नरसिंहपुर के केरपानी में शुक्रवार 28 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम 1842 क्रांति के बलिदानियों की मूर्ति का अनावरण समारोह में देखा गया था। जहां मोनू पटेल ने हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले तेलांगना विधायक टी राजा का सम्मान किया था।
MP BREAKING: बीजेपी विधायक के बेटे का हार्ट अटैक से निधन
इसके बाद अचानक मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल के निधन की खबर मिलने से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई। मोनू पटेल का सोमवार को नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। वहीं डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि आखिर मोनू पटेल के मौत का कारण क्या है।
सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मोनू पटेल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- साथी जालम सिंह पटेल के सुपुत्र मोनू पटेल जी के असामयिक निधन के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के सुपुत्र मोनू पटेल के असमय निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें व शोकमय परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक