वेंकटेश द्विवेदी,सतना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज मध्यप्रदेश के सतना (MP Satna) पहुंचेंगे। शाह सतना जिले के मैहर में शारदा माता के दर्शन करेंगे। सतना की हवाई पट्टी स्थित मैत्री पार्क के पास शबरी जयंती के अवसर पर कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल होंगे। कृपालपुर स्थित नव निर्मित मेडिकल कालेज भवन (Medical college building) का लोकार्पण भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से खजुराहो से पहले सतना के मैहर पहुचेंगे, जहां शारदा माता मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मैहर के बाद हेलीकॉटर से सतना हवाई पट्टी पहुचेंगे जहां शबरी माता जन्म जयंती अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। इसके बाद हेलीकॉटर से कृपालपुर स्थित मेडिकल कालेज भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। जेड प्लस सुरक्षा इंतजामों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री का एक दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
कोल जनजाति के महाकुंभ एवं मेडिकल कालेज के लोकार्पण समारोह में केंद्र व राज्य के 7 मंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग, वन मंत्री विजय शाह, खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री विसाहू लाल सिंह, जनजातीय कार्य एवम अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीणा सिंह, पंचायत एवम ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा शामिल होंगे।
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शाह दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।दोपहर 12.55 बजे सतना के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे।
दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे।दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।अमित शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।3.15 बजे सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे।
शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे।25 फरवरी को प्रातः 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
सुबह 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक