रायपुर। कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. अधिवेशन स्थल के पास कन्वेंशन हॉल में चल रही बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 47 सदस्य मौजूद हैं.

बैठक से पहले अधिवेशन स्थल पर पहुंचने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य सदस्यों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजकीय पटका के साथ स्वागत किया. दोपहर 2 बजे तक चलने वाली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश प्रेसवार्ता करेंगे.