शब्बीर अहमद, भोपाल/इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश के आसार है। एमपी के अलग-अलग जिलों से तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुई क्षति, किसानों की नहीं बल्कि राष्ट्र की क्षति है। मध्य प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और जल्दी ही उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाएगा।
आज से शुरू होगा सर्वे
खंडवा (Khandwa) सहित मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से खराब हुई फसलों का सर्वे (crop survey) कार्य आज से शुरू होगा। देर रात खंडवा पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुई क्षति, किसानों की नहीं बल्कि राष्ट्र की क्षति है। मध्य प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और जल्दी ही उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाएगा।
MP लाडली बहना योजना: 15 मई तक दावा-आपत्ति, लाडली बहना पोर्टल या ऑनलाइन एप पर कर सकते हैं आवेदन
देर रात खंडवा प्रवास के दौरन श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुई फसल क्षति के बारे में पहले ही आदेश दे दिए हैं। आज से सभी कलेक्टरों को भी फसल क्षतिपूर्ति के सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस भी किसान की फसल क्षति हुई है उसकी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और सर्वे किया जा रहा है। जो भी किसान अपने खेत में हुई फसल क्षति के बारे में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को सूचना देगा, अधिकारी और कर्मचारी पंचनामा बनाकर उसका सर्वे करेंगे। कमल पटेल ने कहा कि सरकार जल्दी ही किसानों को क्षतिपूर्ति का मुआवजा देगी। ये सरकार गरीब और किसानों की सरकार है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश के आसार है। नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर और चंबल संभाग में ओलावृष्टि की संभावना है। राजगढ़, खड़वा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, मंदसौर जिले में ओलावृष्टि के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 7 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि वेदर में इतना बड़ा बदलाव चिंता का विषय है। हर साल की तरह इस वर्ष भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक