दिल्ली. राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद किला इलाके में सोमवार को भी अतिक्रमणरोधी अभियान जारी रहा. घर तोड़े जाने के बाद कई लोग खुले में अपने घरों के मलबों पर प्लास्टिक और टिन से सिर को ढके बैठे दिखाई दिए. बुलडोजर चलने के बाद यहां के लोग बेघर हो गए हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्ली के तुगलकाबाद में पच्चीसों साल से रह रहे यूपी-बिहार के लोगों के घर, अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गये हैं. इसका कोई मानवीय-पारिवारिक पक्ष है कि नहीं? भाजपा सरकार में अतिक्रमण के नाम पर जमीनें साफ करने का काम वास्तव में भू-माफियाओं को जमीनें देने की साजिश का दूसरा नाम है.’
इसे भी पढ़ें – CM आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले आनंद मिश्र की मौत, अखिलेश यादव ने जताया शोक, कहा- हत्या का मामला हो दर्ज
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके से अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश की पीठ ने पुनर्वास के मुद्दे पर सुनवाई पर सहमति जताते हुए कुछ नागरिकों की याचिका पर केंद्र, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को नोटिस जारी किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक