Rajasthan News: जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र स्थित डोली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए पटवारी और उनके परिचितों पर कार में आए तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया. लोहे के पंच और लाठियों से किए गए इस हमले में पटवारी और उनके दो साथी घायल हो गए.
आरोपियों ने जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. झंवर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है. हमलावर हाथ नहीं लगे हैं. निवासी पटवारी मोहनराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया. इसमें बताया कि वे अपने परिचित भगाराम एवं टाउराम के साथ चचेरे भाई जीवाराम की शादी समारोह में गए थे. जहां सभा में तीनों आपस में बात कर रहे थे तब एक कार वहां आई और उसमें से सेवाराम आदि नीचे उतरे.
इन लोगों के हाथ में लाठियां और लोहे का पंच था. लोहे के पंच से भगाराम के मुंह पर वार किया. बाद में लाठियों से पटवारी मोहनराम और टाउराम पर हमला किया. इसमें तीनों घायल हो गए. बाद में रिश्तेदारों ने बीचबचाव कर छुड़ाया. आरोपी भागते समय जान से मारने की धमकी भी देकर गए. पुलिस झंवर थाने में डोली झंवर हमलावरों की तलाश कर रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूपी में एक और एनकाउंटर, लूट और बम फेंकने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
- Rajasthan News: डेढ़ लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को मिलेंगे जमीन के पट्टे, पीएम मोदी होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘सेवा एवं समर्पण का 1 साल’ पुस्तिका का किया विमोचन, बोले- सीएम कैम्प कार्यालय क्षेत्र के विकास के लिए कर रहा कार्य
- महीनेभर पहले चीन से लौटा था सौरभ शर्मा: 4 देशों की विदेशी करेंसी और 10 लाख की घड़ियां भी मिली, नौकरी के लिए झूठे शपथ पत्र देने पर हो सकती है FIR
- तीन साल के बच्चे की चोरीः आरोपी महिला ट्रेन से फरार हो गई, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद