अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) को आज 16 साल पूरे हो गए हैं। 2007 में आज ही के दिन इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस मौके पर सीएम निवास में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया। जहां लाडली लक्ष्मी योजना स्मारिका का विमोचन किया गया।
सीएम ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना को 16 साल हो गए। ये योजना इसलिए बनाई थी, जब समाज बेटा-बेटी में भेद करता था। माँ की कोख से बेटा पैदा हो या बेटी बोझ नहीं होता। क्या बेटा-बेटी में भेदभाव करना चाहिए। लेकिन हमारे समाज में ऐसा होता था। बेटियों को बोझ समझा जाता था। इसलिए बेटी के पैदा होने पर सबका चेहरा उतर जाता था। यही कारण था कि केवल बेटे पैदा होने लगे हैं। एक हजार पर केवल 911 लड़कियां पैदा हो रही थी। बेटियों को लेकर ऐसी गंभीर परिस्थितियों उत्पन्न हो गई थी। लेकिन ये लाडली लक्ष्मी योजना का प्रभाव ही है कि आज प्रदेश में एक हजार लड़कों और 956 लड़कियों का जन्म हो रहा है। मुझे खुशी है कि अब प्रदेश में पैदा होने वाली बेटियों की संख्या बढ़ी है।
सीएम ने कहा कि मेरे घर में भी मेरी बहनों से कम प्रेम किया जाता था। मुझसे कहा जाता था कि बेटा तू दूध पी ले..
बेटियां को बाद में देख लेंगे। सीएम ने कहा, बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। बेटा कुल का दीपक होगा या फिर लठ मरेगा यह तय नहीं है। लेकिन बेटी जीवनभर अपने माँ बाप का ध्यान रखेगा।
सीएम ने सुनाई एक कहानी
सीएम ने कहा कि जब मैं कुछ नहीं था, तब मैं भाषण दे रहा था कि बेटी बचाओ, तब एक बूढ़ी अम्मा खड़ी हो गई और कहा कि बेटी की शादी के लिए दहेज कौन देगा। तब मैंने सोच लिया था कि भाषण देने से कुछ नहीं होगा। शिवराज तुझे कुछ करना होगा। मैं मुख्यमंत्री बना तब मैंने सोचा कि क्यों न ऐसा हो कि बेटी पैदा होते ही लखपति बन जाए। मैंने अपने अधिकारियों को बुलाया और कहा कि ऐसी योजना बनाओ कि बेटी पैदा होते ही लखपति बन जाए। अधिकारी ने कहा कि ऐसा होना असंभव है।
मैंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन बेटी पैदा होते है लखपति बनेगी और मैंने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की।
सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज, चिन्हित इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी, क्लेट के जरिये लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बेटियों की फीस सरकार देगी। लाडली लक्ष्मी योजना में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा। साथ ही और भी कोर्स को इसमें जोड़ा जाएगा।
बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग, गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर और मेयर मालती राय भी मौजूद रहीं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक