रायपुर. छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस को एक नई पहचान मिल गई है. यहां मजदूर दिवस महज एक दिन ना रह कर तिहार बन चुका है. श्रम के सम्मान के इस दिन को छत्तीसगढ़ में नए तरीके से मनाया जाने लगा है. इससे ना केवल श्रमिक दिवस का महत्व बढ़ा है, बल्कि प्रदेश में खाए जाने वाले ‘बोरे-बासी’ को भी एक नई पहचान मिली है.

प्रदेश समेत देशभर में बोरे-बासी की चर्चा है. सोशल मीडिया पर भी इसका स्वाद छाया हुआ है. इसी कड़ी में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मजदूर दिवस और बोरे बासी के बारे में दर्शाया गया है. आप भी देखें ये वीडियो-

VIDEO-