Rajasthan News: राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून तक लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत प्रमुख 10 योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस का भी बीमा किया जायेगा। इसी के साथ अब यह बीमा पूर्णतया निःशुल्क किया जायेगा।
वहीं पशुपालकों के कल्याण को सर्वाेपरी रखते हुए बीमा प्रीमियम की राशि का भार अब राज्य सरकार द्वारा वहन करने का बीड़ा उठाया गया है। जिससे अब पशुपालक बढ़ती महंगाई से राहत के साथ उन्नत पशुपालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बीमा योजना सम्पूर्ण देश में अनूठी योजना है एवं पशु बीमा के क्षेत्र में यह योजना देश में सबसे बड़ी योजना साबित होगी।
अब पशुपालक निश्चिन्त होकर करेंगे पशुपालन
श्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर राज्य में अन्य वर्गों के साथ पशुओं एवं पशुपालकों के हितों के लिए नित नयी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दिए जा रहे प्रति दुधारू पशु 40 हजार रूपए तक का बीमा निःशुल्क होने से पशुपालकों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। पशुपालकों को पशुपालन में बढ़ती महंगाई से राहत के साथ सहूलियत मिल पायेगी। वही बीमा के तहत दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को शामिल करने से अब पशुपालक निश्चिंत होकर उन्नत पशुधन के साथ दुग्ध उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य दुग्ध उत्पादन में सम्पूर्ण प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान पर है. इस योजना के सम्पूर्ण प्रदेश में लागु होने से अब राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में विकास के नित नए द्वार खुल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के दौरान दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में शामिल करने की घोषणा की गयी थी। वहीं महंगाई राहत कैंप में पशुपालक बड़ी संख्या में महंगाई से राहत के लिए प्रमुख 10 योजनाओं में पंजीयन के लिए पहुंच रहे है, वहीं अब तक 14 लाख 94 हजार 799 परिवारों का मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पंजीयन हो चुका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लखनऊ में कोहरे का कहर: सुबह की फ्लाइट दोपहर में भरी उड़ान, यात्री परेशान
- MP Vyapam scam: न लिखित परीक्षा दी न फिजिकल टेस्ट, बन गए पुलिस कांस्टेबल, अब CBI कोर्ट ने 7 आरोपियों को सुनाई सजा
- डिप्टी CM अरुण साव ने किया मुंगेली व्यापार मेला का शुभारंभ, बोले- यह सिर्फ व्यापार का मंच नहीं, बल्कि मुंगेली की पहचान बन गया है
- Maharashtra CM: महाराष्ट्र में CM पर किचकिच जारी…. अजित पवार ने देवेन्द्र फडणवीस पर जताई सहमति, अजित के फैसले से शिंदे गुट हुआ नाराज
- रतलाम में दरगाह पर चला बुलडोजर: प्रशासन ने की कार्रवाई, फोरलेन बनने का रास्ता हुआ साफ