Rajasthan News: दौसा जिले में एक दूल्हे को शादी के दौरान दहेज की डिमांड करना भारी पड़ गया। मामला इस कदर बिगड़ा कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की पिटाई कर डाली। यहां तक के कपड़े भी फाड़ डाले।
एएसआई कैलाश चंद से मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के मंडावर पुलिस थाना इलाके के गांव नांगल निवासी लखन मीणा की बेटी निशा की शादी बेजुपाड़ा पुलिस थाना इलाके के गांव झूताहेड़ा निवासी विजेंद्र मीणा के साथ तय हुई। सोमवार की शाम सात बजे बारात लखन मीणा के घर पहुंची थी।
दुल्हन के पिता लखन मीणा ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने मंडप के बीच में नकद रुपयों के साथ बोलेरो दहेज में मांग लिए। साथ ही जिद पर अड़ गया कि दहेज में नकद और बोलेरो मिलेगा तब ही वह फेरों के लिए बैठेगा।
इसी बात पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दुल्हन के रिश्तेदारों और परिजनों ने दूल्हे विजेंद्र और उसके चाचा पप्पूलाल मीणा की पिटाई कर दी। दूल्हे के कपड़े भी फाड़ डाले। मामला बढ़ता देख सभी बाराती भाग गए।
बाद में दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा व उसके चाचा को बंधक बनाकर बैठा लिया। दूल्हे विजेंद्र के परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस पहुंची और उन्हें छुड़वाया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- न जान की परवाह, न कानून का डर: एक बाइक पर सवार हुए 5 युवक, चार बैठे तो एक को लटकाया, स्टंटबाजी का ये Video वायरल
- झोपड़ी में चल रहा नर्सरी का कार्यालय, मांग पर नहीं शासन-प्रशासन का ध्यान…
- छत्तीसगढ़ में पहली बार MMI नारायणा अस्पताल में अचेत मरीज की सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन की ‘Unsold XI’, किसी भी टीम को दे सकती है मात, वॉर्नर समेत ये धुरंधर शामिल…
- Sambhal Violence: राहुल गांधी कर सकते हैं संभल का दौरा, जिला प्रशासन में हड़कंप, सीमाएं सील