वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. शहर के बीच एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां मंगलवार रात को नशे की हालत में एक कार सवार ने पैदल चल रहे युवक को बुरी तरह ठोकर मार दी. इसके बाद उसे घसीटते हुए कार खंभे से टकरा गई.
पूरा मामला पुराना बस स्टैंड चौक का है. जहां शिव टॉकीज चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार सवार ने कश्यप कॉलोनी निवासी युवक को ठोकर मार दी. जिसके बाद कार की चपेट में आया युवक कई मीटर तक घसीटते चला गया. इस दौरान चौक में खड़े लोगों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर युवक को कार से बाहर निकाला. वहीं नशे में धुत कार चालक की जमकर धुनाई भी की.
वीडियो में देखा जा सकता है, कि किस तरह कार के नीचे युवक फंसा नजर आ रहा है. उसे निकालने के लिए आसपास के लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में चूर कार चालक को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक कार में चालक के अलावा दो महिलाएं भी मौजूद थीं.
देखिए वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक