रायपुर. तिल्दा के कृष्णम इंडस्ट्रीज में काम करने के दौरान 100 फीट ऊपर से 2 मजदूर नीचे गिर गए, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद प्लांट में ताला लगाकर स्टाफ और प्रबंधन गायब हो गया है. मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है.

यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ. इधर बुधवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में प्लांट पहुंचे हैं, जहां ताला लटका हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूर शुभम वर्मा और शिवचरण निर्मलकर 3 मंजिला शेड पर चढ़कर इसे सुधारने का काम कर रहे थे. अचानक शेड की पाइप खिसकने से दोनों मजदूर ऊपर से नीचे ऑयल भट्ठी के किनारे आ गिरे.

हादसे में देवरी निवासी शुभम वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 वर्षीय शिवचरण निर्मलकर गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायल को तिल्दा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मृतक ने पांच दिन पहले मनाई थी शादी की पहली सालगिरह

मृतक का नाम शुभम वर्मा (27 वर्ष) है, जो देवरी का रहने वाला है. हादसा छपोरा स्थित कृष्णम इंडस्ट्रीज में हुआ है. यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर काम कराया जा रहा था. शेड की मरम्मत के दौरान दोनों मजदूर नीचे गिर गए. मृत युवक शुभम वर्मा ने अभी 5 दिन पहले ही शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. उसकी 4 महीने की एक बेटी भी है.

प्लांट में ताला लगाकर स्टाफ और प्रबंधन गायब

मंगलवार शाम को 5 बजे हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन ग्रामीणों समेत प्लांट पहुंचे, तब तक शव को तिल्दा पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा चुका था. वहीं घायल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने प्लांट प्रबंधन से बात करनी चाही, लेकिन वहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे. यहां तक कि प्लांट में ताला लगाकर सभी स्टाफ भी जा चुके थे. बुधवार को भी प्लांट प्रबंधन नहीं मिले.