Rajasthan News: ACB की टीम ने आज एक पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बता दें कि आरोपी पहले भी पीड़ित से एक हजार रुपए की राशि सत्यापन के दौरान ले चुका है।

एसीबी के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि उन्हें पीड़ित ने शिकायत की थी। जिसमें बताया कि उसकी जमीन की जमाबंदी की नकल के लिए पटवारी रामस्वरूप जाट उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। पीड़ित की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने इस मामले का सत्यापन करवाया। जिसमें आरोपी पटवारी रामस्वरूप जाट ने पीड़ित से पहले एक हजार रुपए लिए।

आज बुधवार को पुनः पीड़ित को आरोपी द्वारा तय किए गए समय व स्थान पर रंग लगे नोट देकर भेजा गया। जैसे ही आरोपी पटवारी ने रिश्वत की राशि ली तुरंत ही एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी पटवारी के कब्जे से 2 हजार रुपए की रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।

एसीबी की टीम अब आरोपी पटवारी की सम्पत्ति को खंगाला रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने और किनसे रिश्वत की रकम वसूल की है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें