संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में दो सरकारी विभाग आपस में कुत्ता-बिल्ली की तरह आपस में लड़ते नजर आए। दरअसल नगर पालिका पर बिजली विभाग का करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये बिजली का बिल बकाया था। जिसके चलते मंगलवार को बिजली विभाग ने नगरपालिका की कार्यालय की लाइट काट दी। जिसे कर्मचारियों ने खुद जोड़ लिया शिकायत मिलने के बाद 4:00 बजे एक बार फिर बिजली विभाग में कनेक्शन काट दिया।
बड़ी सफलता: तस्कर मल्लिका खातून बेटे सहित गिरफ्तार, 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद
हालांकि कलेक्टर के निर्देश के बाद करीब 7:00 बजे विभाग में बिजली सप्लाई पुनः चालू कर दी इसके बाद नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से देर रात 8:30 बजे बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में कचरा डालकर वहां गंदगी एकत्रित कर दी इतना ही नहीं एक मरा हुआ बछड़ा भी उन्होंने इस परिसर में डाल दिया। करीब 1 घंटे बाद नगरपालिका के उन्हीं कर्मचारियों ने दोबारा कचरा भरा और अपने साथ ले गए।
MP में अब वनकर्मी खोलेंगे मोर्चा: वेतन बढ़ाने की मांग, इस तारीख को महाधिवेशन बुलाने की दी चेतावनी
इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के डीई अंकुर मिश्रा का कहना है कि बकाया बिल की वसूली के लिए नगर पालिका को नोटिस दिया था। कई बार सूचनाएं भेजी गई वहां के अधिकारियों से भी संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया और ना ही राशि जमा की। ऐसे में बिजली का कनेक्शन काटा गया था। कचरा डालने को लेकर उनका कहना है कि नगरपालिका के कर्मचारियों ने कचरा डाला और कुछ देर बाद खुद ही उसे उठा ले गए।
इस संबंध में हमने वरिष्ठ अधिकारी और कलेक्टर को अवगत करा दिया है। इधर सीएमओ नगरपालिका सीपी राय ने बताया कि कचरा डालने का आरोप जो लगा रहे हैं यह निराधार है। हमारे लिए बस सफाई करने का आदेश मिला था और हमने तत्काल कचरा हटवा दिया था। जो बिल्डिंग बिजली विभाग द्वारा हमें बताया जा रहा है वह हमारे रिकॉर्ड से मैच नहीं हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक