रायपुर। बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर को गोली लग गई है. जबकि नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गये. इसमें एक जवान की हालत गंभीर है. इस बीच दो और जवानों को रायपुर लाया गया है जिनकी हालत गंभीर है.इस बीच ऑपरेशन प्रहार में लगे जवानों ने नक्सलियों का एक कैंप उड़ा दिया है.

बीजापुर में रविपार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से दो जवान हुए घायल हो गए. दोनों जवान कोबरा बटालियन के हैं. गंभीर जवान का नाम मुरमू बताया जा रहा है वहीं सहायक आरक्षक रोशन को हल्की चोट आई है। गंभीर रूप से घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर रिफर करने की की जा रही तैयारी है. ये तररेम थानाक्षेत्र का मामला है. घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है.

एक दूसरी घटना में बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों की मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया है. घायल सब इंस्पेक्टर के बांये पैर में लगी गोली. सब इंस्पेक्टर की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.