नई दिल्ली . दिल्ली में मई के तीन दिन में हुई बारिश ने पूरे महीने के कोटे को पूरा कर दिया है. मई में अमूमन 30.7 मिमी बारिश होती है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट हो रही इस बार वैशाख में ही सावन की घटा देखने को मिल रही है.
बुधवार को लगातार तीसरे दिन अच्छी वर्षा हुई. वह भी सिर्फ दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में. दिल्ली में तो माह भर की वर्षा का कोटा भी इन्हीं तीन दिन में पूरा हो गया
दिल्ली में बीते तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. बिना मॉनसून के लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. IMD के मुताबिक, 02 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जाने का अनुमान था.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार, शनिवार, रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की उम्मीद है जबकि शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा. फिर सोमवार से आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. हालांकि तापमान में बृहस्पतिवार से ही वृद्धि होने लगेगी. बृहस्पतिवार को जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 एवं 17 डिग्री रह सकता है वहीं सोमवार तक यह 36 और 21 डिग्री तक चला जाएगा.
अभी शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ देश में आ रहा है, लेकिन यह इतना ज्यादा प्रभावी नहीं होगा. इससे रविवार तक कहीं-कहीं हल्की बारिश तो होती रहेगी. गुरुवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहेगा. रविवार तक तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहेगा. उसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होनी शुरू होगी.