जालंधर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को होना है और मतगणना 13 मई को होगी।
चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 मई को रोड शो करने जालंधर आ रहे हैं।
केजरीवाल 6 मई को पंजाब के विभिन्न शहरों में आम आदमी क्लीनिकों का शुभारंभ करेंगे और शाम को जालंधर में रोड शो में भाग लेंगे।
केजरीवाल के रोड शो की मार्फत शहरी लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ने के गंभीर प्रयास किए जाएंगे ताकि कांग्रेस तथा भाजपा में सेंध लगाई जा सके।
मुख्यमंत्री भगवंत मान अब 8 मई तक जालंधर में ही रह कर चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह सरकारी बैठकों में हिस्सा लेंगे और शाम के समय जालंधर के विभिन्न विधानसभा हलकों में रोड शो करेंगे।
भगवंत मान अब अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत उपचुनाव में लगाएंगे। उनका फोकस देहाती क्षेत्रों में रहेगा। अंतिम दिनों में वह शहरी क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
उपचुनाव आम आदमी पार्टी सहित सभी पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। राज्य में चूंकि ‘आप’ की सरकार है इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए उपचुनाव जीतना और भी जरूरी हो गया है।
इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अब अंतिम दिनों के लिए अलग रणनीति बनाई है। उनके समूचे मंत्रिगण भी अगले कुछ दिनों में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे।
कुल मिलाकर इस उपचुनाव का नतीजा 2024 में होने वाले लोकसभा के आम चुनावों पर असर डालेगा। मुख्यमंत्री लोगों से बार-बार एक और वर्ष का समय मांग रहे हैं जिसमें वह अपनी अन्य गारंटियों को पूरा करना चाहेंगे।
- ड्राइवर ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाया गंभीर आरोप, लेटर छोड़कर निकाला सुसाइड करने, फिर जो हुआ…
- Odisha News : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे विधायक पूर्णचंद्र सेठी, वाहन क्षतिग्रस्त
- Gold Tea: चाय की कीमत 1 लाख रुपए, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान…
- CM Mohan Yadav UK Visit: CM डॉ. मोहन ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को अर्पित की श्रद्धांजलि, लंदन में ब्रिटिश सांसदों से की मुलाकात
- पहली शिकस्त में ही बिहार से पल्ला झाड़े प्रशांत किशोर; बोले-यह फेल राज्य है, जदयू ने भी दे दी कड़ी प्रतिक्रिया