Rajasthan News: जैसलमेर से कांग्रेस पार्टी के विधायक रूपाराम धनदे के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महंगाई राहत शिविर में स्थानीय महिलाओं ने आम समस्याओं को लेकर विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

महिलाओं ने यह भी कह दिया कि उन्होंने विधायक को वोट देकर गलती कर दी है। दोबारा ये गलती नहीं करेंगे। महिलाओं ने कॉलोनी की सड़क नहीं बनाने को लेकर जमकर हंगामा किया।

जैसलमेर में लगे महंगाई राहत कैंप में जय नारायण व्यास कॉलोनी की आक्रोशित महिलाएं पहुंच गईं। वार्ड और शहर के बदहाल हालातों को लेकर कैंप में मंच पर भाषण देने उठे विधायक रूपाराम धनदे पर महिलाओं ने अपना गुस्सा जमकर उतारा।

महिलाओं के गुस्से से बचने के लिए विधायक को कहना पड़ा कि वह हार्ट के पेशेंट हैं उनकी सर्जरी हुई है धीरे बोलो। मगर महिलाएं इतनी गुस्से में थी कि उन्होंने विधायक की एक भी बात नहीं सुनी और उन्होंने कहा कि हार्ट के पेशेंट तो हमारे घरों में भी हैं। उनकी तकलीफ आप लोगों को कहां दिखाई देती है। काफी देर बाद भी महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो विधायक महिला पुलिस की सहायता से कैंप से बाहर निकले।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें