Rajasthan News: चूरू जिले के रतनगढ़ के मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत की खबर आ रही है। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने चारों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
सीआई सुभाष बिजारणिया के अनुसार अनाज से भरा एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की ओर आ रहा था। इस दौरान वैन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की तरफ जा रही थी। मेगा हाईवे पर गांव पड़िहारा और लोहा के बीच दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए और ट्रेलर भी सड़क पर पलटी खा गया। इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया।
इस भयानक हादसे में मरने वाले भोजलाई निवासी कालूराम नायक, दिलीप कुमार और कनवारी निवासी नेमीचंद नायक के रूप में हुई है। वहीं चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा