कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ और उग्र प्रदर्शन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद छह कायर्कताओं समेत 200 के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। बलवा, तोड़फोड़, सहित विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
इनमे विजय यादव अशोक, रोहितास, राजेश रैकवार सुमित सिंह, संजय तिवारी और भूरा पहलवान के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर विरोध शुरू हो गया है। जबलपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में पथराव कर जमकर बवाल काटा था। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में FIR दर्ज की है।
बता दें कि कांग्रेस कार्यालय को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा निशाना बनाने की खबर जैसे ही कांग्रेस के नेताओं को लगी एक के बाद एक कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता, विधायक सब कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमा हो गए। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए दोषी बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। यही नहीं कांग्रेस के तीनों विधायकों ने मामले में संबंधित थाना क्षेत्र के थाना इंचार्ज के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि, राम और हनुमान का नाम लेने वाले, जिनका सनातन धर्म से कोई नाता नहीं है। जिनकी परंपरा में कोई आस्था नहीं है वह कांग्रेस कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी करते हैं, तोड़फोड़ करते हैं, अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हैं और आग लगाने की कोशिश करते हैं। तरुण भनोत ने कहा कि यह लोग सिर्फ सनातन धर्म की आड़ में सत्ता हथियाने का काम करते हैं। वहीं इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा कि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एलानिया कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की, जगत बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला लॉर्ड गंज और कोतवाली थाना टीआई की मिलीभगत से हुआ है।
इस बीच प्रशासन ने साफ किया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के ही वाहन रैली निकाली गई थी और कांग्रेस कार्यालय के घेराव की प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं थी। कांग्रेस के विधायकों और नेता करीब 4 घंटे तक थाने में बैठे रहे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद कांग्रेस की एफ आई आर दर्ज की गई। कोतवाली थाने में बजरंग दल के 6 नेताओं और 200 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक