निशा मसीह, रायगढ़. संस्कारधानी कहे जाने वाले रायगढ़ में कला की कमी नहीं है. एक निजी स्कूल के टीचर ने शिल्पकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. योग दिवस के अवसर टीचर ने बड़ी ही चतुराई से अपने कला को एक साबुन पर उकेरा है. टीचर ने एक लक्स साबुन में छोटी सी सुंदर मूर्ति बनाई है. जिसे उसने योग बाबा का नाम दिया है.
कलाकार टीचर का नाम तोष साहू बताया जा रहा है. साहू ने योग बाबा के उभरते हुए इस मूर्ती को मिट्टी या किसी अन्य से ना बना कर एक साबुन से बनाया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उसने कुछ अलग करने को सोचा था और कर दिखाया है. तोष साहू एक स्कूल के आर्ट के टीचर है. साथ ही एक उभरते हुए कलाकार भी है.
इनके इस कलाकारी की खूबसूरती को देखकर संसदीय सचिव सुनीति राठिया, विधायक रोशनलाल अग्रवाल, कलेक्टर शम्मी आबिदी बेहद खुश हो गए. इन्होंने इसकी कला की सराहना भी की. जिसके बाद कलाकार साहू ने इस मूर्ती को संसदीय सचिव सुनीति राठिया को भेंट स्वरुप प्रदान कर दिया. वहीं राठिया व विधायक ने कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.