नई दिल्ली. एमसीडी के स्कूलों की समस्याओं को जानने के लिए अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओवेरॉय ने समीक्षा वैठक की. आतिशी ने अधिकारियों से कहा कि सरकार हर सुविधाएं सुनिश्चित करेगी, बस शिक्षक पूरी मेहनत और लगन के साथ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे और सुनिश्चित करे कि कोई भी बच्चा न्यूनतम बेंचमार्क से नीचे नहीं रहे.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि वीजेपी ने एमसीडी के अपने 15 साल के शासन
में शिक्षा पर कोई काम नहीं किया इसका आलम यह है कि एमसीडी के सैकड़ों स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है, फर्श टूटे हुए हैं, क्लासरूम कवाड़खाना बने हुए हैं,
मकड़ी के जाले लगे हुए हैं, कई स्कूलों में छत टपकती है तो कई जगह छत ही नदारद है । कहीं डेस्क नहीं है, पीने का पानी नहीं है और बदहाल वॉशरूम हैं। स्कूल शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों, सिक्यॉरिटी गार्ड की कमी से भी जूझ रहा है
आतिशी ने कहा कि अव हम हर स्कूल को बुनियादी सुविधाओं से लैस करेंगे और शिक्षकों को भी प्रोफेशनल विकास के लिए जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर मेयर शैली ओवरॉय ने कहा कि हम एमसीडी के स्कूलों में पढ़ रहे 9 लाख बच्चों को क्वॉलिटी एजुकेशन देंगे। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकवाल ने कहा, हम अपने अधिकारियों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर समस्याओं को समझेंगे और उसे दूर करने की कोशिश करेंगे.