पिछले कई दिनों से बर्फबारी और बारिश के चलते प्रभावित हो रही केदारनाथ यात्रा गुरुवार को शुरू तो हुई लेकिन भैरों गधेरे में ग्लेशियर टूटने से पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसकी सूचना मिलते ही केदारनाथ जा रहे पैदल यात्रियों के लिए यात्रा रोक दी गई। बुधवार को भी भैरों और कुवेर ग्लेशियर टूटने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिली थी.

सड़क पर आई बर्फ को हटाने में जुटी कई टीमें

 बदरीनाथ हाइवे में हेलंग के पास गुरुवार को जोशीमठ से चमोली की ओर आते समय एक चलती कार के ऊपर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया। गाड़ी में सवार दो लोगों को चोट आई हैंयात्री चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैंयमुनोत्री हाइवे पर गुरुवार सुबह किसाला स्लीप जोन के पास पत्थर और मलबे की वजह से रास्ता बंद हो गया थाहाइवे बंद होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों लंबी कतार लग गईकरीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हाइवे को खोला गया.