नितिन नामदेव, रायपुर। विवादों के बीच फिल्म ‘The Kerala Story’ आज रिलीज हो गई. कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने फिल्म को भाजपा का षड़यंत्र करार देते हुए कहा कि अगर फिल्म में कुछ गलत दिखाया गया तो प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने बीजेपी को जनता के बीच कैंसर करार देते हुए कहा कि जब ये पीछे भागते हैं, तो धर्म और ऐसी पिक्चरों का आड़ लेते हैं.

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के पास जनसरोकार के मुद्दे नहीं बचे हैं. 9 साल से केंद्र में इनकी सरकार है. अपने कामों को लेकर ये नहीं जाते. कभी लव जिहाद तो कभी हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा छेड़ते हैं. बीजेपी दिग्भ्रमित करती है, झूठे धर्मांतरण के मुद्दे उठाती है. मूलभूत आवश्यकताओं से इनको कोई मतलब नहीं.

सर्व आदिवासी समाज के विधानसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भानुप्रतापपुर में भी सर्व अदिवासी समाज ने प्रत्याशी उतारा था, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस की जीत हुई. राजनीति में चुनाव लड़ना सबका अधिकार है.
5 साल में हमारी सरकार के काम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वसनीय चेहरा के सामने कोई भी आ जाए, टिक नहीं पाएगा.
कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारा अपना जनाधार है.

‘द केरल स्टोरी’ देखने एडवांस बुकिंग

विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘The Kerala Story’ को देखने के लिए पूरे देश में लगभग 30 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग होने की बात कही जा रही है. रायपुर के कलर्स मॉल में 70 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. ‘The Kerala Story’ का पहला शो सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए लोग मॉल में पहुंचे हैं.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –