शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। पार्टी के नाराज नेताओं का मान मनौव्वल भी शुरू हो गया है। वहीं चुनावी साल में पार्टी छोड़ने और पाला बदलने का दौर भी चल रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को कांग्रेस में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है।
ऐसी स्थिति देखकर मन दुखी होता है
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि अनूप मिश्रा मेरे पुराने मित्र बीजेपी में उनकी जो स्थिति है उसे देख कर मन दुखी।अनूप मिश्रा का कांग्रेस में स्वागत है। उन्हें खुला ऑफर है अगर वह कांग्रेस में आएंगे तो कॉन्ग्रेस उनका पूरा सम्मान करेगी। अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि अनूप मिश्रा कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कमलनाथ से मिलकर उनके टिकट की भी बात करेंगे। आज बीजेपी में उनके पास कोई पद नहीं है। जनाधार वाले नेता की ऐसी स्थिति देखकर मन दुखी होता है।
जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसकर उपद्रव और तोड़फोड़
मध्यप्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों पर सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा- जबलपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर उपद्रव और तोड़फोड़ की गई। कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर अशांति पैदा की गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एमपी पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इतनी हिम्मत हो गई है कि वे कानून की परवाह किए बिना कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों को अपना निशाना बना रहे हैं।
सीआईएसएफ की सुरक्षा
लिखा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक राजनैतिक दल के कार्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम इस तरह हमला किया जाना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। घटना के वीडियो फुटेज देखने से सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अनुरोध है कि जबलपुर के पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं प्रदेश के जिला कांग्रेस कार्यालयों पर सीआईएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक