नितिन नामदेव, रायपुर। फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस लव जिहाद समर्थन करती है. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. बीजेपी पर दोषारोपण ठीक नही है.

श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म एक गंभीर और सत्य घटना पर आधारित है. न सिर्फ केरल बल्कि पूरे देश में हिन्दू समाज की बेटियों को बरगलाकर लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है. इस पर बीजेपी के पास मुद्दे नहीं कहना ठीक नहींहै. हमारे पास तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी मुद्दे हैं.

सर्व अदिवासी समाज के चुनाव लड़ने पर बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि सर्व अदिवासी समाज के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फर्क नहीं पड़ेगा. हमारे पास जमीनी कार्यकर्ताओं की फौज है. आदिवासी समाज में भी बीजेपी के कार्यकर्ता है, और आदिवासी समाज कांग्रेस के विरोध में है. 29 आदिवासी सीटों में बीजेपी जीतेगी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –