मुकेश मेहता, बुधनी/आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से मौत की खबर सामने आई है। पहली घटना सीहोर जिले के बुधनी की है, जहां गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। दूसरी घटना नीमच जिले से का है, जहां शुक्रवार को मानसिक रूप से बीमार युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
11 साल के बच्चे की मौत
बुधनी के रेहटी तहसील के ग्राम कीरमकोड़िया में 4 मई को दो बच्चे जो चचेरे भाई है, साइकल चलते हुए पेड़ की छाव में पहुंचे। जहां लाइट का खंभा लगा था। वे खंभे को पकड़कर खड़े हुए थे। खंभे में करंट आने से हर्ष उम्र 11 पिता मालखान सिंह दायमा की मृत्यु हो गई। वहीं समर उम्र 11 पिता शरद दायमा गंभीर रूप से घायल हो गया। खंभे पर तार का जाल फैला हुआ है। साथ ही तार भी बहुत नीचे हैं। बिजली विभाग की इस लापरवाही के चलते मासूम की मौत हो गई। जब बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो अधिकारी पूरे मामले से बचते हुए नजर आए। फिलहाल घायल बच्चे को इलाज जारी है।
मानसिक बीमारी से पीड़ित था युवक
नीमच जिले के रामपुरा में अल सुबह मानसिक रूप से बीमार अफजल भानपुरा से परिजनों के साथ रामपुरा में हजरत जलाल शाह बाबा की दरगाह पर इलाज कराने आया था। बीमार युवक दरगाह से भागकर हाथ में लोहे का पाइप लेकर पास ही के तालाब में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने हाथ में लोहे की पाइप ले रखा था ताकि कोई उसे कूदने से रोके तो वह उन पर हमला कर दे। तालाब में डूबने से युवक से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से युवक के शव को बाहर निकाला गया। हालांकि पुलिस ने रामपुरा में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया है।
MP BREAKING: दुकान से घर जा रहे सराफा व्यापारी पिता-पुत्र पर फायरिंग, जेवर लूटकर भागे बदमाश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक