मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में सोयत और सुसनेर के बीच गुराडी बंगला के पास एक कार और जेसीबी के बीच टक्कर हो गई। कार में दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे की बहन सहित अन्य लोग सवार थे। घटना में कार सवार दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए। जबकि दूल्हे की बहन की मौत हो गई। जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

दरअसल, राजस्थान के झालावाड जिले के ग्राम दीवल खेड़ा में बुधवार-गुरुवार रात पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। गुरुवार सुबह सेमलीखाम थाना रायपुर निवासी दूल्हा कपिल पाटीदार (उम्र 27) अपनी नवविवाहिता दुल्हन मोनिका पाटीदार (उम्र 25) पायली मोडी आगर मालवा निवासी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह के बाद देव स्थान पर दर्शन कराने के लिए जा रहे थे।

डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दो मजदूरों की मौत, 2 को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया

साथ में रिश्तेदार कार में सवार थे, तभी गुराड़ी बंगला पर कार जेसीबी में जा घुसी। जिससे कार सवार दूल्हे की बहन अल्पना (उम्र 26) पति गोविंद पाटीदार निवासी पिपलिया कुलमी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सोयत से प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था, लेकिन बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उक्त दुर्घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

प्रेम-प्रसंग में पिटाई, VIDEO: जंगल में प्रेमी के साथ इलू-इलू कर रही थी महिला, परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus