प्रतीक चौहान. रायपुर. यदि आपको मोलभाव करने की आदत है और आप अपनी कैब बुक करते समय ये नहीं कर पाते है, तो अब आपको अपनी कैब ओला-उबर से नहीं बल्कि Waalyo से बुक करनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा में रहने वाले एक मध्यवर्गी परिवार से तालुख रहने वाले लोमश निषाद ने इस एप को तैयार किया है. जिसमें अब ग्राहक मोलभाव कर सकेंगे. उन्होंने दावा किया है कि वो अन्य कंपनियों के तरह कोई भी कमीशन नहीं लेते है और कैब ड्राइवर को जो भी बुकिंग आएगी उसके पूरे उसे ही मिलेंगे. यही कारण है कि वो सीधे मोलभाव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकेंगे.

लोमश कहते है कि उन्होंने अक्सर ये देखा कि कोई भी कैब बुक करता है और जैसे ही ड्राइवर के पास पहुंचता है तो वो ये कहता है कि आप ये बुकिंग एप से कैंसिल कर दीजिए मैं आपको 100 रुपए सस्ते में लेकर जाऊंगा. इसके पीछे की वजह ये है कि ओला-उबर जैसी अन्य बड़ी कंपनियां कैब ड्राइवरों से मोटा कमीशन लेती है. यही कारण कि उन्होंने अपना नया कैब बुकिंग का स्टार्टअप Waalyo शुरू किया है जो कमीशन नहीं लेता है.

ये पूछे जाने पर कि उनके एप का रिवेंयू मॉडल क्या होगा ? तो उन्होंने कहा कि एप डाउनलोड होने के बाद जो गूगल और अन्य एड आएंगे उसी से वे अपना काम चला लेंगे.

अधिया में खेत लेकर किसानी करता है परिवार

लोमश बताते है कि उनके पिता अब नहीं रहे, लेकिन मां अधिया में खेत लेकर वर्षों से अपना और परिवार का पालन-पोषण कर रही है. यही कारण है कि अब वे मां के बुढ़ापे में अब सहारा बनना चाहते है और अपने ऐप को उन्होंने कार, ऑटो चालक और ई-रिक्शा वालों के बीच प्रचार-प्रसार करना शुरू किया है.

ऐसे कर सकेंगे मोलभाव

जब भी आप कैब बुक करेंगे तो उसमे बुकिंग से पहले कैब मालिक किराया बताएगा. उदाहरण के तौर पर यदि कैब ड्राइवर ने 130 रूपए किराया बताया और आप चाहते है कि ये डील 100 रूपए में तय हो तो आप कैब ड्राइवर को 100 रूपए का ऑफर कर सकते है. इसके बाद यदि वो इसे स्वीकार करते है तो ठीक, नहीं तो ये डील किसी और ड्राइवर के पास ट्रांसफर चली जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-