सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ में 10 मई तक यार्ड में आधुनिकीकरण का काम होने से कई ट्रेनें रद्द होने, लेट होने और रुट डायवर्ट होने से यात्री परेशान हैं. लोगों का कहना है कि ट्रेन का टिकट बुक करना यानी परेशानियों को निमंत्रण देना है. न ही सही समय पर कही पहुंच पा रहे और न ही कुछ काम को रहा है. स्टेशन में बैठने के लिए भी जगह नहीं है. वेटिंग हॉल में भीड़ ज्यादा हो जाने से पानी की भी दिक्कत हो रही है. पानी खरीद के पीना ही एक विकल्प रह गया है.
रेलवे स्टेशन पर एक डॉक्टर ने बताया, एक साल में पहली बार ट्रेन में जा रहा हूं. स्थिति यह है कि डेढ़ बजे की ट्रेन थी, जो साढ़े चार बजे भी नहीं पहुंची है. बुकिंग टिकट के हिसाब से मरीजों को समय दिया गया था. रायपुर में फंसा हूं, मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजने के लिए फोन में कह रहा हूं. ऐसी स्थिति में किसी मरीजों को कुछ हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा ?
जल्द होगा समस्या का समाधान : सांसद
ट्रेन लेट होने, रद्द होने और मार्ग परिवर्तन को लेकर सांसद सांसद संतोष पांडेय ने कहा, यात्री तो परेशान हो रहे हैं लेकिन ये परेशानी कुछ दिन का है. अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार रेलवे है. आगे अच्छे तरीके से संचालन के लिए भी सुधार कार्य जरूरी है. कांग्रेस के आरोप पर सांसद ने कहा, कांग्रेस ने 70 सालों में जो बिगाड़ा है उसी को ठीक कर रहे हैं. हाई स्पीड ट्रेन किसने लाया भाजपा ने, वंदे भारत ट्रेन भी भाजपा ने चलाया. रेल मंत्री से बातचीत हुई है. बहुत ही जल्द समस्या का समाधान निकलेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक