धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले में अवैध हथियार (illegal weapons) रखने और बेचने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ पुलिस अभियान चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज दो आरोपियों को 2 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश में मोहन बड़ोदिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के जिए और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया भरतसिंह किरार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर राजकुमार उर्फ तात्या पिता लक्ष्मीनारायण जाति खाती उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 32 बोर देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। वहीं अरविंद उर्फ राधे पिता हरिनारायण जाति खाती उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मोहना के कब्जे से देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए।
पुलिस के अनुसार जब्त किए गए हथियार की कीमत लगभग 34 हजार 800 रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भरतसिंह किरार, कमलसिंह राठौड़, विनोद शर्मा, अनिल सेन, दिनेश सुरावत, लोकेन्द्र यादव, जितेन्द्र सितपरा और सुभाष दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मालवाहक वाहन से शराब की तस्करीः धार में 16 लाख की शराब जब्त, इंदौर से लाई जा रही थी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक