Rajasthan Crime News: गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड मामले की आरोपी गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू पर राजस्थान पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। साथ ही चिन्नू और बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष पर भी पुलिस ने इनाम के राशि की घोषणा की है।

बता दें कि आपराधिक मामलों में फरार चल रहे हैं 23 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा इनाम की राशि घोषित कर दी गई है। 10 अभियुक्तों पर 25-25 हजार और 13 अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन द्वारा शुक्रवार को आदेश कर दिया गया है।

इन पर है 25 हजार का इनाम

थाना उद्योग नगर जिला सीकर में दर्ज हत्या, हत्या का प्रयास ,डकैती में शामिल अभियुक्त अमरजीत सिंह व सरजीत विश्नोई निवासी रीको औद्योगिक क्षेत्र थाना बिछवाल जिला बीकानेर, ईश्वर कुमावत निवासी थाना रानोली जिला सीकर, चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू निवासी थाना जसवंतगढ़ जिला नागौर, सुभाष मुंड उर्फ सुभाष बराला निवासी रानोली जिला सीकर, कमल डेलू निवासी कांकडा थाना नोखा जिला बीकानेर, श्रवण विश्नोई निवासी थाना कोलायत बीकानेर, राजकुमार प्रजापति निवासी थाना सदर भिवानी हरियाणा, नवीन बॉक्सर निवासी थाना सदर भिवानी हरियाणा और सुभाष बानूड़ा निवासी थाना जीण माता जिला सीकर की सूचना देने पर 25-25 हजार रुपए इनाम रखा गया है।

इन पर है 15 हजार का इनाम

एडीजी दिनेश शर्मा के अनुसार थाना जवाहर सर्किल जयपुर में दर्ज विभिन्न मामले में 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनमें सियाराम गुर्जर, भीम गुर्जर, मनसो गुर्जर और सल्लू उर्फ साहिल निवासी आरसी थाना नगर भरतपुर व अकरम, राजकुमार गुर्जर निवासी मुण्डिया थाना नगर जिला भरतपुर, शाहजहाँ मेव व अनीश मेव निवासी पाडला थाना खोह जिला भरतपुर, वसीम मेव निवासी पाडला थाना खोह जिला भरतपुर, यूसुफ मेव निवासी कुतकपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर, जुमा उर्फ जुमर मेव निवासी कुतकपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर शामिल हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें