Rajasthan News: झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुर्जर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने समधन होने का फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुझे तो आना ही था। समधन जो हूं इस समाज की। उन्होंने कहा कि न गुर्जर समाज मुझ से अलग हो सकता है और न मैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में महिला और पुरुष में उतनी समानता नहीं है, जितनी होनी चाहिए। आज भी गांवों में बच्चों की पढ़ाई पर तो ध्यान दिया जाता है, पर बच्चियों की पढ़ाई पर उतना नहीं। इसलिए अब आवश्यकता है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसी अच्छी पहल के साथ समाज के लोग बालिका शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहन शिविर लगाएं, जिससे कि हमारा संपूर्ण समाज शिक्षित हो सके।
वसुंधरा राजे ने कहा कि एक वक्त था, जब इलाज के लिए लोगों को कोटा जाना पड़ता था, मगर अब यहां मेडिकल कॉलेज है। यहां के किसानों के लिए कई सिंचाई परियोजनाएं हैं, उद्योग धंधे हैं। शिक्षा के लिए कई संस्थाएं हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ganesh 2 Wives Katha: एक कन्या ने गणेश जी को दिया था दो विवाह का श्राप, जानें पूरी कहानी…
- सुभद्रा योजना : लाभार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गजपति में बदला बैंक का समय
- Murder: सौतेली मां को ‘अम्मी’ कहने से इंकार किया तो पिता ने कैंची गोंद कर दी हत्या
- Robin Uthappa ने छोड़ा भारत, इस देश को बनाया नया ठिकाना
- दलित युवक की हत्या का मामलाः CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, बोले- क्रूरता और अराजकता के लिए नहीं कोई जगह