उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान ने जिस बाइक से सुपर-डुपर प्रसिद्धि हासिल की, उसी बाइक की रफ्तार ने उनकी जान ले ली थी। अपने इस खतरनाक शौक को पूरा करने के लिए अगस्त्य चौहान ने जो रास्ता चुना था, वह उनके परिवारजनों पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। देहरादून सहित देशभर में अगस्त्य चौहान की मौत से शोक की लहर है। वहीं बाइक स्टंट करने वाले युवाओं के लिए एक सबक भी है कि इतनी ज्यादा रप्तार हमेशा नेम-फेम ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। वहीं देहरादून के ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल दावा किया है कि अगस्त्य की मौत एक हिट एंड रन केस है।
देहरादून में अगस्त्य चौहान एक जाना पहचाना नाम था। महंगी बाइक से स्टंट करने और यूट्यूब में स्टंट की वीडियो शूट कर प्रसिद्धि करने पाने वाले इस युवा यूट्यूबर की मौत से लोग गहरे सदमे में हैं। अगस्त्य चौहान की दर्दनाक मौत के बारे में जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया। दिल्ली जाते समय वीडियो शूट करने के लिए अगस्त्य 300 किलोमीटर की रफ्तार से यमुना एक्सप्रेसवे पर कावासाकी निंजा बाइक चला रहे थे। इस दौरान बनाई वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि 300 की स्पीड में उन्होंने कभी बाइक नहीं चलाई है, लेकिन आज चलाएंगे। इसी दौरान अगस्त्य चौहान के साथ हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। अगस्त्य चौहान के साथ हुए इस हादसे से उनके फैंस और साथ में स्टंट करने वाले, यूट्यूबर भी हैरान और सदमे में हैं।
अगस्त्य से जुड़ा हिट एंड रन केस
देहरादून से ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल के जरिए अगस्त्य की मौत पर यूट्यूबर ने दुख व्यक्त किया है। यूट्यूबर का कहना है कि अगस्त्य की जान की स्टंट या वीडियो शूट की वजह से नहीं गई, बल्कि यह हिट एंड रन का केस है। अगस्त्य की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसकी वजह से वह डिवाइडर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। ड्रैगर z 900 की इस वीडियो के वायरल होने के बाद अगस्त्य चौहान के तमाम फैंस ने उनकी मौत पर दुख जताया है। उनके फैंस ने ‘लीजेंड्स नेवर डाई, मिस यू प्रो राइडर 1000’ कमेंट कर अगस्त्य को श्रद्धांजलि दी है। अगस्त्य की मौत से जहां परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं उनके चाहने वाले भी गमजदा हैं।
बाइक स्टंट से होती थी कमाई
देहरादून में चकराता रोड के कनाट प्लेस में रहने वाले 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान के पास कई महंगी बाइक थी। वह बाइक राइडिंग, स्टंट की वीडियो यूट्यूब पर डालकर हर महीने अच्छी खासी कमाई करता था। कुछ समय पहले ही देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 12 बाइक राइडर चिह्निक किए थे, जो स्टंट बाजी करने में शामिल रहते थे। इनमें अगस्त्य चौहान भी शामिल रहा था।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक