गुरुग्राम. एसयूवी कार बेचने के नाम पर पुलिसकर्मी के भाई से जालसाज ने 8.75 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई गुरुग्राम पुलिस में तैनात है और वह अपने भाई के साथ पुलिस लाइन के टावर एम में रहता है. उसने पलवल के रहने वाले योगिंद्र से एक कार खरीदी थी. इसके लिए उसने पौने नौ लाख रुपये दिए थे. गाड़ी खरीदते समय उसने सभी दस्तावेज लेने के साथ ही सेल लेटर भी हस्ताक्षर करा लिए थे. अब गाड़ी की किस्त खत्म होने के बाद योगिंद्र ने उससे दो दिन प्रयोग करने के लिए गाड़ी वापस ली थी.आरोप है कि चार महीने से वह गाड़ी वापस करने के नाम पर बहाने बना रहा है. इस पर उसने परिवहन विभाग में जाकर जांच कराई तो पता लगा कि उसने गाड़ी की अगस्त 2022 में एनओसी निकलवा ली और यह गाड़ी किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी.

इस बारे में बात करने के लिए जब उसने योगिंद्र को फोन किया तो उसने पहले धमकी दी और बाद में उसका फोन उठाना बंद कर दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.