Gold Silver Price Today: महंगाई की मार ने सोने चांदी की कीमतों पर लगाम लगा दी है. सोने की कीमतों में बुधवार को सोने की चमक देखने को मिली और कीमत 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के हल्के उच्च (अब तक का उच्चतम) स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को इसमें गिरावट आई और कीमत घटकर 61,750 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई. चांदी की कीमतों में चमक बरकरार है, जिससे एमसीएक्स पर भाव 76500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
कारोबारियों ने काम ठप किया, खरीदार फंस गए
बाजार में अस्थिरता देख व्यापारियों ने काम बंद कर दिया और खरीदार भी फंस गए. अमेरिका में बैंकिंग संकट और दो बैंकों के डूबने से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है. डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट हो या अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक मंदी, इसका सीधा असर सोने और चांदी के बाजार पर पड़ता है.
ये कीमतें मार्च में थीं
मार्च की शुरुआत में एमसीएक्स पर सोने का भाव 56500 रुपये हाजिर और 55800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बुधवार को सर्राफा बाजार में उस समय बड़ी हलचल मच गई जब सोना तेजी से बढ़ता चला गया. हाजिर भाव में 400 और एमसीएक्स पर 1550 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई, जिससे भाव लाइफटाइम हाई हो गए. मार्च की शुरुआत में चांदी का भाव हाजिर में 65800 रुपये और एमसीएक्स पर 64500 रुपये प्रति किलोग्राम था.
चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल
बुधवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया था और भाव 77000 रुपये तक पहुंच गया था. हाजिर में 1250 रुपये और एमसीएक्स में 1600 रुपये. वहीं शुक्रवार को कीमतों में 500 रुपये की गिरावट आई और भाव 76500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. दाम बढ़ने से स्थानीय बाजार में ग्राहकी ठप हो गई, इसलिए सहलाग की खरीदारी भी प्रभावित हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- राजधानी के ये कैसे माता-पिता! 4 साल की बेटी को 40 हजार में बेचा
- जिंदगी पर लगा ‘ब्रेक’: पहाड़ी से जा टकराई कार, बहन और भांजे को छोड़ने जा रहे युवक की मौत, 2 घायल
- Ajmer Sharif Dargah: असदुद्दीन ओवैसी का बयान, हिंदुत्व एजेंडा के लिए कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, सदन में हंगामे के आसार
- देर रात घर में लगी भीषण आग, 15 क्विंटल गेहूं के साथ गृहस्थी की अन्य सामग्री जलकर खाक