भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत (Former MLA Bhanwar Singh Shekhawat) को उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव (Minister Rajyavardhan Singh Dattigaon) कानूनी नोटिस भेजेंगे. उन्होंने कहा कि भंवर सिंह शेखावत अस्वस्थ होने की वजह से अपना संयम खो चुके हैं. शेखावत ने दत्तीगांव पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस चुनाव हारने का दावा किया था. कुछ लोगों के कारण भाजपा बदनाम हो रही है. सिंधिया के समर्थक मंत्रियों ने खुलेआम लूट मचा रखी है. शेखावत ने आरोप लगाया था कि बदनावर में मंत्री दत्तीगांव ने जमीनों और खदानों पर कब्जा किया है.
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ट्वीट कर लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत का मेरे बारे में कथन प्राप्त हुआ. नकारात्मक वक्तव्य देना मेरा स्वभाव नहीं है, लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है या तो वे इस तरह की बयानबाजी किसी के दबाव में दे रहे है या अस्वस्थ्य होने के कारण वे संयम खो चुके है.
इन दोनों ही सूरत में गैर जिम्मेदाराना यह बयानबाजी है और जल्दी ही उन्हें कानूनी नोटिस प्राप्त होगा. शेखावत जी वरिष्ठ व अनुभवी नेता है. उनकेे द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह असत्य और निराधार है और उनके कद को शोभा नहीं देता. उनके बयान से पार्टी के कार्यकर्ता हतोत्साहित होते है और विपक्ष को अनर्गल बयानबाजी का मौका मिलता है.
बदनावर सीट से राज्यवर्धन दत्तीगांव के चुनाव को लेकर शेखावत ने भविष्यवाणी की है कि वह 110% अगला चुनाव हारेंगे. अगर भारतीय जनता पार्टी में इसी तरह चलता रहा तो आने वाला समय बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश में मुश्किल होगा. भंवर सिंह शेखावत ने मीडिया से चर्चा में सार्वजनिक तौर पर मंत्री दत्तीगांव पर बदनावर में जमीनों पर कब्जा करने और जुआ, सट्टा खिलवाने के आरोप लगाए थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक