बिलासपुर. प्रदेश भर में पुलिस परिवारों के आंदोलन की आग सुलगती जा रही है. पुलिस परिवार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतर आंदोलन कर रहे है. वहीं दूसरी ओर आपस में ही पुलिसकर्मी भीड़ रहे है. एक दूसरे के ऊपर जमकर भड़ास निकालते हुए लड़ाई पर उतर आए है. पुलिस कर्मी आपस में ही ड्यूटी के दौरान काम को लेकर एक दूसरे पर आक्रोशित हो रहे है. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह शांत कराया.

दरअसल आज बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के परिजन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए स्थानीय नेहरू चौक में एक जुट हुए थे. जिसके मद्देमजर पुलिस प्रशासन ने नेहरू चौक को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था. इसी बीच कोतवाली टीआई रघुनन्दन शर्मा और सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक दिनेश तिवारी के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई.

दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. उस दौरान कुछ पुलिस कर्मी बीच बचाव करने लगे, तो टीआई उन्हें आरक्षक के सपोर्ट कर रहे हो कहते हुए उन्हें भी फटकार लगाने लग गए. कुछ मिनटों तक चले इस विवाद के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के मामले को शांत कराया. बता दें कि नेहरू चौक पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए इक्कठा होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को रोकने की बात पर ड्यूटी पर तैनात टीआई और आरक्षक के बीच विवाद हुआ था.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mFMVYmGTzi8[/embedyt]