वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश की धर्म नगरी चित्रकूट में शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. पवित्र मंदाकिनी के भरत घाट में बीती रात वहशी दरिंदों ने नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपियों ने दोनों को भरत घाट पर संबंध बनाते पकड़ लिया, तो उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. परिजनों की रिपोर्ट पर नयागांव पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी सहित सामूहिक बलात्कार के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल सतना के बरौंधा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी मां के साथ इलाज कराने चित्रकूट आई थी. इलाज में रात हो जाने से माँ अपने परिचित बांदा निवासी युवक मनोज यादव के पास छोड़कर वापस अपने गांव लौट गई थी. युवक मनोज यादव नाबालिग किशोरी का प्रेमी था. मनोज यादव नाबालिग किशोरी को रात में भरत घाट घुमाने ले गया. मौके का फायदा उठाते हुए मनोज नाबालिग से शारीरिक संबंध बना रहा था, तभी 5 युवक मौके पर आ धमके. दोनों की अश्लील हालात का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात पर ब्लैकमेल करने लगे.

दवा निर्माता कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव पर FIR: पत्नी ने दहेज में 25 लाख और कार मांगने का लगाया आरोप, घर से निकाला बाहर

दोनों को पकड़कर दो अलग-अलग नावों में बिठाकर ले गए. नाव से नाबालिग किशोरी को बीच धार में ले जाकर पांचों आरोपियों ने बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने दोनों को वापस भरत घाट में छोड़ दिया. आरोपियों के चंगुल से छूटते ही नाबालिग किशोरी अपने साथी युवक के साथ नयागांव थाना पहुंची और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बता दिया.

MP में नाबालिग से गैंगरेप: रात में लड़के के साथ सोते पकड़ा, तो बिगड़ गई नीयत, 5 दरिंदों ने बारी-बारी से की दरिंदगी, धार्मिक नगरी में इलाज कराने आई थी लड़की

चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन ने मामले की गंभीरता समझते हुए फौरन एक टीम गठित की. टीम ने महज 3 घंटे के अंदर गैंगरेप के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहसी दरिंदो के नाम चित्रकूट निवासी विनोद निषाद, कर्वी निवासी राम गोपाल, चित्रकूट निवासी मोहित निषाद उर्फ गोलू, सीतापुर निवासी पंकज जोशी उर्फ रम्मत, चित्रकूट निवासी संतोष कुशवाहा उर्फ बच्चू बताए जा रहे हैं. एसडीओपी चित्रकूट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 376 D, 506, पास्को एक्ट की धारा 3/4,5/6 व 305 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus