विंदेश पात्रा,नारायणपुर. वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग को चेकिंग के दौरान संदिग्ध पुलिस की गाड़ी गुजरती दिखाई दी. वन विभाग ने रोकने की कोशिश की पर ट्रक नहीं रुकी. जिसके बाद विभाग ने ओवर टेक करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा है. और ट्रकों से लाखों का अवैध सागौन बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक ये दोनों ट्रक अवैध परिवहन करते हुए अमदई घाटी पुलिस कैंप में ले जाया जा रहा था. वन विभाग ने ट्रकों से लाखों का सागौन समेत फर्नीचर और सागौन का चिराग बरामद किया है. नारायणपुर वन अमले ने ये कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रक ड्राइवर युवकों को भी पकड़ा है.
युवकों के मुताबिक अवैध सागौन पुलिस कैंप में ले जा रहे थे. ये समान सीईएफ 16 बीएन के अधिकारियों का होना बताया है. जिसके बाद अब वन विभाग इनके खिलाफ अवैध सागौन के जाने के आरोप में कार्रवाई करेगी.