Delhi News: देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार में शनिवार दोपहर जन्मदिन पार्टी के दौरान एक नाबालिग की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने एक लड़के की जांघ में चाकू भी मार दिया. उसका इलाज चल रहा है.
कहने को तो दिल्ली में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाकर ये धड़ल्ले से चल रहे हैं. कुछ जगह इन्हें हरबल हुक्के की आड़ में भी चलाया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली में गोविंदपुरी, कालकाजी,लाजपत नगर और अमर कॉलोनी जैसे पॉश इलाकों में इनकी भरमार है. रोहिणी के आसपास के इलाकों में भी हुक्का बार चल रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन इलाकों में थानों और नगर निगम कार्यालय से चंद दूरी पर ही इनका संचालन हो रहा है. पुलिस और नगर निगम पर ही अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई करने का जिम्मा है.
एक नाबालिग आरोपी की हुई पहचान- पुलिस
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हुक्का बार में जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी. इसमें शामिल ज्यादातर लोग किशोर थे. जांच में स्थानीय बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है. एक नाबालिग आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक, आगे की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP में व्यापारियों पर हमला: भोपाल में की फायरिंग, इंदौर में पहले मांगी सिगरेट फिर किया अटैक, बदमाश CCTV में कैद
- दिल्ली की सियासत: मनोज तिवारी ने AAP पर नकल का लगाया आरोप, केजरीवाल ने उन्हीं का वीडियो शेयर कर दिलाया याद
- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: 6 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, 8 माह में 20 घरों को बनाया निशाना, चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
- अयोध्या में होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की धूम, विशेष अनुष्ठान के साथ भक्तिमय होगा वातावरण, यहां है कार्यकर्म की पूरी जानकारी
- धान खरीदी के लिए अनशन : भूख हड़ताल पर बैठे युवक को समर्थन देने पहुंचे किसान, खरीदी में हो रही देरी पर जताई चिंता