Greater Noida. आजकल कोई भी रईसजादे अपनी कार से गरीबों रौंदकर चले जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंद दिया. एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 2:00 बजे अल्फा-2 में गेट नंबर-8 के पास लेंटर डालने के बाद मजदूरी करने वाले लोग अपना हिसाब-किताब कर रहे थे. उसी दौरान एक लाल रंग की गाड़ी की चपेट में कुछ मजदूर आ गए. पुलिस ने बताया कि इस घटना में 40 वर्षीय महिला मजदूर दयावती और 30 साल के मदन की मौत हो गई.  

इसे भी पढ़ें – तमंचे पे डिस्को : भोजपुरी गाने पर नाच रही थीं डांसर, सरपंच पति मंच पर चढ़कर नर्तकियों के पैर के पास की फायरिंग, देखें Video

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में हमीरपुर जिले का रहने वाला 28 साल का राजकुमार की चपेट में आ गया. उसका इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला समेत दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक