मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सिलेंडर में गैस की मात्रा कम मिलने पर पुलिस में शिकायत की गई है। यह संभवतः प्रदेश का पहला मामला होगा जब गैस कम मिलने पर वितरक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है।
रविवार को हिना गैस एजेंसी (इंडियन पेट्रोलियम कंपनी) संचालक के खिलाफ एक उपभोक्ताओं ने डायल 100 पर फोन कर सिलेंडर में निर्धारित मात्रा से कम गैस होने की शिकायत की। शिकायत के बाद एजेंसी के वितरक वाहन को कोतवाली थाना ले गया, जहां पुलिस ने ग्राहकों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचित किया है। इस दौरान विभागीय कार्रवाई जारी थी।
इस्लामपुर निवासी ग्राहक अमृत ने बताया कि उसके साथ बीते चार सालों से सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायत आ रही थी। उसकी शिकायत पर खाद्य और आपूर्ति विभाग ने मामले को जांच में लिया है। बता दें कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 लागू हो जाने के बाद ग्राहक को कम गैस मिलने और शिकायत पर वितरक के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही साथ में उसका लाइसेंस भी रद्द होने का प्रावधान है।
पानी के टैंक में डूबने से मासूम की मौत: ढक्कन खुला होने की वजह से हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम