IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 51वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने दो विकेट पर 227 रन बनाए जिसमें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 43 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 81 रन की धमाकेदार पारी खेली. दोपहर का मैच होने के कारण मैदान पर बहुत गर्मी थी और गुजरात की टीम जब क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर उतरी तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने साहा की जगह दूसरे विकेटकीपर की मांग की, लेकिन थर्ड अम्पायर ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद जल्दबाजी में साहा उल्टा ट्राउजर पहनकर मैदान पर विकेटकीपिंग करने उतरे. उन्हें देखकर कप्तान हार्दिक और विपक्षी टीम के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सहित कमेंट्री कर रहे कमनटेटर भी हंसने लगे. लेकिन, समय को देखते हुए साहा ट्राउजर सीधा नहीं कर सके.
इससे पहले साहा ने लखनऊ के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए महज 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट खोए 78 रन बना लिए थे. यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक है. साहा इस सीजन में अब पॉवरप्ले के दौरान संयुक्त रूप से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (54) रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने काइल मेयर्स (54 रन, 22 गेंदे) और जोस बटलर (54 रन, 22 गेंदे) की बराबरी की है. आखिरकार साहा को अम्पायर ने दूसरे ओवर के बाद मैदान से बाहर जाने की अनुमति दे दी. उनकी जगह पर केएस भरत विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे.
साहा ने 18 अप्रैल, 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 155 मैच की 130 पारियों में 25.47 की औसत और 128.76 की स्ट्राइक रेट से 2,700 रन बना चुके हैं. इस बीच उन्होंने 115 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. वह अपने अब तक के करियर में 24 बार नाबाद भी रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ रविवार को साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रन की बड़ी साझेदारी की. यह इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इससे पहले फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 148 रन की साझेदारी की थी.
- Bihar News: संजीव मिश्रा और लक्ष्मण सहनी बने VIP के उपाध्यक्ष, नीतीश को मिली सचिव की जिम्मेदारी
- 16 दिसंबर महाकाल आरती: सोमवार को ॐ, त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए भस्म आरती दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 16 December Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलेंगी नई जिम्मेदारियां, जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा …
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक