शाहजहांपुर. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. कार पर खरोंच पड़ने पर गुस्साईं शिक्षिका ने मासूम की आंख फोड़ दी. शिक्षिका ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी बायीं आंख बाहर की ओर निकल आई और रोशनी चली गई. पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर आने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

शाहजहांपुर जिले के हरसेली गांव निवासी पप्पू का पुत्र शनि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता है. 27 जनवरी 2023 को शनि के साथ उसका पांच साल का छोटा भाई सौरभ भी चला गया था. दोपहर करीब दो बजे दोनों की छुट्टी हुई. इस बीच सौरभ ने वहां खड़ी शिक्षिका सुनीती की कार में खरोंच मार दी. कार में खरोंच देखकर सुनीती भड़क गई. उसने सौरभ की पिटाई कर दी. उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए. इतना पीटा कि बायीं आंख बाहर निकल आई. उसे दिखाई देना बंद हो गया.

इसे भी पढ़ें – शिक्षिका के साथ प्रबंधक मना रहा था रंगरेलियां, छात्रों ने मोबाइल से किया रिकार्ड, अश्लील Video वायरल करने की धमकी देकर वसूले 8 लाख

मामला तूल पकड़ने पर शिक्षिका ने उपचार कराने का वादा करते हुए समझौता कर लिया. कुछ समय बाद समझौते पर बात नहीं बनने पर सौरभ की मां लीलावती ने थाने पर तहरीर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बीएसए कुमार गौरव ने शिक्षिका को निलंबित कर जांच कराने की बात कही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक