RR vs SRH IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 52वां मुकाबला खेला गया. जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को जीत के लिए 5 रन बनाने थे. आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को आउट कर दिया था, लेकिन वह नो-बॉल निकली. इसके बाद सनराइजर्स को फ्री-हिट मिला, जिसपर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
बता दें कि, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत सधी रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 5.5 ओवरों में 51 रनों की साझेदारी की. युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत को हेटमायर के हाथो कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. अनमोलप्रीत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. अनमोलप्रीत के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक शर्मा के साथ 65 रनों की पार्टनरशिप की. अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली.
इसके बाद क्रीज पर उतरे हेनरिक क्लासेन ने चौके-छक्कों की बरसात शुरू कर दी. हालांकि उनकी पारी ज्याद देर नहीं चल पाई. युजवेंद्र चहल ने बटलर के हाथों कैच कराकर क्लासेन की पारी का अंत कर दिया. इसके बाद चहल ने एक ही ओवरों में राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम के विकेट लेकर राजस्थान की बेजोड़ वापसी कराई. आखिरी दो ओवरों में सनराइजर्स को जीत के लिए 41 रन बनाने थे.
19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए सनराइजर्स की उम्मीदें जगा दीं. हालांकि वह उसी ओवर में कुलदीप का शिकार हो गए. 19वें ओवर में कुल 24 रन आए, जिसके चलते सनराइजर्स को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा ने फेंका. राजस्थान रॉयल्स मैच जीत गई होती, यदि संदीप ने आखिरी गेंद नो-बॉल नहीं फेंकी होती.
शतक से चूके बटलर
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर शतक से चूक गए. वह 59 बॉल में 95 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.
पांचवें ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने राजस्थान की पारी संभाली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 बॉल पर 138 रन की पार्टनरशिप की. बटलर ने इस साझेदारी में 82 और सैमसन ने 52 रन जोड़े. सैमसन 38 गेंद में 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
- अन्नदाता से धोखा : आदिवासी किसान की पर्ची से 5 सालों में बेचे गए लाखों रुपये के धान, जब खुद की फसल बेचने पहुंचा मंडी तो हुआ खुलासा
- कार में काला कारनामाः डॉक्टर ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर दलित महिला को बनाया हवस का शिकार, दरिदंगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
- खूनी जंग में बदला क्रिकेट का विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग, गोली लगने से युवक की…
- सुपरफूड है गोंद, ठंड के मौसम में जरूर करें इसका सेवन दूर हो जाएंगे सारे दर्द
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक