Boat Capsize in Kerala: केरल में बड़ा हादसा हुआ है. मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नांव के पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त नांव में 40 लोग सवार थे. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

बता दें कि, हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे. राज्य के मंत्री वी अब्दुराहमान ने जानकारी दी कि केरल के मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. हादसा रात के वक्त में हुआ है. ऐसे में राहत दल के कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. लोगों को निकालने के लिए रात के अंधेरे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू के लिए टॉर्च जलाकर लोगों को ढूंढा जा रहा है.