रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में आज कांग्रेस बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक होगी. अंबिकापुर के राजीव भवन में बैठक होगी. जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद, विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे. बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा होगी. बैठक में प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव मौजूद रहेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी मामले में FIR दर्ज कराई गई है. मामले में हत्या कराने वाला जैसे वीडियो किया गया है. इसके विरोध में कांग्रेस ने देशभर में एफआईआर दर्ज कराई है. रायपुर के थाना सिविल लाइन में भी FIR दर्ज हुई है. तत्काल गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
रोजगार कार्यलय का घेराव
वहीं भाजयुमो कार्यकर्ता आज रोजगार कार्यलय का घेराव करेंगे. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग करेंगे. रोजगार कार्यालय का घेराव और तालाबंदी करेंगे. 25 अप्रैल से रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजयुमो ने प्रदेशभर में आंदोलन मजबूत किया. सुबह 11 से प्रदर्शन शुरू होगा. रायपुर के घड़ी चौक में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. दोपहर 1 बजे रोजगार कार्यलय का घेराव और तालाबंदी करेंगे.
पेंशन योजना का विकल्प चुनने का आखरी मौका
इसके साथ ही आज पेंशन योजना का विकल्प चुनने का आखरी मौका है. अब तक 97% सरकारी कर्मचारियों ने पेंशन योजना का विकल्प चुना. आज एनपीएस और ओपीएस में किसी एक को चुनने का अंतिम मौका है. कोई भी विकल्प नहीं चुनने पर एनपीएस लागू हो जाएगा. 2200 से ज्यादा कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना का विकल्प चुना है. 8900 से ज्यादा कर्मचारियों ने अभी तक कोई विकल्प नहीं चुना है.
54 दिनों से हड़ताल पर पंचायत सचिव
छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव 54 दिनों से हड़ताल पर हैं. आज जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन है. नया रायपुर स्थित टूटा धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 16 मार्च से काम ठप कर पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हैं. प्रदेशभर के 10 हजार 555 ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिव धरने पर हैं.
पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. 27 साल से सेवा देने वाले पंचायत सचिवों को आज तक शासकीय सेवा घोषित नहीं है, जिसको लेकर पंचायत सचिव आक्रोशित हुए. पंचायत सचिवों का अनोखा प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन में शासन को जगाने पंचायत सचिव रक्तदान करेंगे. विरोध प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
- मनचले को युवती के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बीच चौराहे चप्पलों से की धुनाई, फिर हाथ जोड़े, पैर छूए कान पकड़कर माफी भी मांगी, Video वायरल
- Bihar News: RJD का धरना प्रदर्शन, आरक्षण लागू करने की मांग
- Share Market Investment : क्या आपको भी चाहिए 40 परसेंट से ज्यादा मुनाफा, ये शेयर्स आपको बना देंगे मालामाल
- सुभद्रा योजना : ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों का किया सत्यापन, जानें क्या है मामला
- Bihar News: बारिश के कारण बिहार में बढ़ेगी ठंड, ‘फेंगल’ चक्रवाती तूफान का असर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक