Crime News: गुरुग्राम. बीमा के नाम पर बुजुर्ग से 1 करोड़ 95 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
72 वर्षीय सतीश कुमार चावला ने दी शिकायत में बताया कि उनका इंश्योरेंस कंपनियों में कुछ विवाद चल रहा था. इसकी उन्होंने शिकायत आईआरडीए व इंश्योरेंस लोकपाल से भी की थी. उनके पास सूर्य प्रकाश का कॉल आया, जिसने खुद को बीमा लोकपाल बताया. उन्होंने बताया कि उनकी फाइल को डॉ. शुक्ला के पास ट्रांसफर किया जा रहा है जो उनकी दिक्कत को दूर करेंगे. वहीं डॉ. शुक्ला ने उन्हें एक वरिष्ठ अधिकारी से बात कराई. सभी ने चावला को भरोसा दिलाया कि उनका फंड बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.
अक्टूबर 2022 में उन्हें मनीष अग्रवाल का फोन आया, जिसने बताया कि उनके 1 करोड़ 34 लाख रुपये अनुमति के लिए भेजे हुए हैं,जिसका सत्यापन किया जाना है. ऐसे में फोन करने वाले ने 1 लाख 35 हजार रुपये एनओसी चार्ज जमा कराने के लिए कहा. मनीष अग्रवाल और उनके बॉस मोहित कौशिक कथित फंड मैनेजर ने उनसे करीब 25-30 लाख रुपये का भुगतान कराया. जनवरी माह में उनके पास ऑडिट की ओर से सत्यापन के लिए राधा रमन शर्मा की कॉल आई.
उन्होंने चावला को भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण की पासवर्ड संरक्षित दो रसीदें भी भेजीं और फोन पर पासवर्ड दिया. इसके बाद अलग-अलग बहाने से उनसे रुपये ट्रांसफर कराए जाने शुरू कर दिए गए. कभी फाइल चार्ज तो कभी ऑडिट के नाम पर उनसे करीब 1 करोड़ 95 लाख रुपये आरोपियों ने अलग-अलग समय पर ट्रांसफर करा लिए.