नई दिल्ली . जीबी पंत अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई 40 वर्षीय महिला ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी है. इस मामले में आरोपी शाकिर जेल में बंद है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़िता जीबी पंत अस्पताल में ही काम करती थीं.
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता आरोपी को जानती थी और उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी युवक पर आरोप है कि उसने चार मई को अस्पताल परिसर में ही महिला के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से हमला बोलकर उसके दांत तोड़ दिए. युवक की ओर से अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ने बेहोशी की अवस्था में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया था. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. इस बाबत शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुसिल ने रेप और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था.
दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला के सिर और प्राइवेट पार्ट के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें थीं. इसकी वजह से सर्जरी के बाद महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी. वारदात के छह दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय महिला अपने दो बेटों के साथ पूर्वी दिल्ली में रहती थी. पति की एक साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी. वह परिवार चलाने के लिए जीबी पंत अस्पताल में प्राइवेट रूप से आया की नौकरी कर रही थी. दूसरी ओर आरोपी शाकिर अस्पताल के बाहर रेहड़ी लगाकर फल बेचता था. कुछ समय पूर्व उसकी महिला से पहचान हुई थी.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘महिला का अस्पताल में उपचार हो रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गई’. उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में आईपी एस्टेट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.